मैं सरकारी नौकरी करता हूं और मेरी अरेंज मैरिज हुई थी। मेरी बीवी बहुत ही अच्छी है। मेरे साथ हर तरह से खुश है, मैं भी उसके साथ खुशी-खुशी जीवन जी रहा था लेकिन कुछ दिन पहले उसका ऐसा राज पता चला है कि मैं हमेशा घुटन महसूस करता रहता हूं।
एक दिन बीवी का फोन देख रहा था तो एक मैसेज पर नजर पड़ी। उसमें मेरी बीवी और उसके प्रेमी के बीच होटल में जाने को लेकर बातचीत थी।
वो दोनों OYO होटल में मिलते थे। मैंने इस मैसेज के बारे में बीवी से पूछा तो उसको फिर अपनी जिंदगी का वो राज बताना पड़ा जिसके बारे में उसने शादी से पहले मुझसे छिपाया था। उसने बताया कि वो एक लड़के से बहुत प्यार करती थी लेकिन वो दूसरी कास्ट का था और उसकी प्राइवेट जॉब थी, इसलिए घरवाले नहीं माने। मैं बीवी की बात सुनने के बाद डिप्रेशन में चला गया। वैसे बीवी कहती है कि शादी के बाद उसने उस लड़के से कोई कॉन्टेक्ट नहीं रखा है। मुझे भी अपनी बीवी की बातों पर पूरा भरोसा है। वैसे तो उसने फोन से अपने प्रेम के सारे सबूत मिटा दिए थे लेकिन यह मैसेज रह गया था जिसे मैंने देख लिया था। मेरी बीवी कहती है कि उससे गलती हो गई और इसके लिए वो माफी मांगती है। वो यह भी कहती है कि मैं आपके लायक नहीं हूं।
शादी से पहले बीवी से मेरी कई बार बात हुई थी और हम दोनों ने एक-दूसरे से बहुत कुछ शेयर भी किया था लेकिन उसने अपने प्यार के बारे में कभी कुछ नहीं बताया। मैं बीवी के पास्ट को लेकर बहुत ही लो फील करता रहता हूं। मुझे भी लगता है कि मैं जिंदगी से बहुत कुछ अच्छा डिजर्व करता था लेकिन ये मेरे साथ क्या हुआ? मैं यह बात किसी से शेयर नहीं कर पा रहा हूं। मैं अपनी बीवी को छोड़ भी नहीं सकता। मुझे उसके साथ ही रहना है क्योंकि अलग होना संभव नहीं है। मैं इंट्रोवर्ट किस्म का लड़का हूं। मैंने जिंदगी में सिर्फ स्टडी पर फोकस किया। सरकारी नौकरी हासिल की। शादी कर एक अच्छी जिंदगी जीने का सपना देखता था लेकिन मुझे ये क्या मिला? बार-बार सोचता हूं कि शराफत की लाइफ जीकर मैंने क्या हासिल किया?
मुझे लगता है कि जिंदगी की कुछ प्रॉब्लम का कोई सॉल्यूशन नहीं है, हमें उसके साथ ही जीना पड़ता है। मुझे बार-बार महसूस होता रहता है कि मुझे धोखा मिला है, लेकिन क्या कर सकते हैं। आप सब कुछ सुझाव दीजिए ताकि मेरे मन को सुकून मिले।