एशिया कप 2023 लीग के तीसरे मैच में चोट लगने के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने वापसी की है. हालांकि, उनकी वापसी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. पाकिस्तान के खिलाफ कैंडी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में अय्यर ने तेज शुरुआत की लेकिन जल्द ही पवेलियन लौट गए.
मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि, पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया और टीम इंडिया को तीन शुरुआती झटके दिए. इस दौरान अय्यर भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया।
टॉस जीतकर भारत ने अपनी पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और शुबमन गिल (Shubhman Gill) से की. हालांकि, रोहित शर्मा सिर्फ 15 रन बनाकर शाहीन अफरीदी (Shaheen Afreedi) की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) तीसरे नंबर पर आए और उन्होंने भी चौका लगाकर शुरुआत की, लेकिन अफरीदी ने अगले ही ओवर में उन्हें क्लीन बोल्ड कर दोहरा झटका दे दिया। 27 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद फैंस को उम्मीद थी कि शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की साझेदारी टीम इंडिया को संकट से उबार लेगी. हालाँकि, ऐसा नहीं हुआ. हालांकि अय्यर दो चौकों की मदद से 14 रन बनाने में सफल रहे लेकिन हारिस राउफ की गेंद पर फखर जमान ने उनका कैच लपका।
श्रेयस अय्यर के फेल होने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें फैन्स के गुस्से का भी शिकार होना पड़ा. दरअसल फैन्स ने उन्हें उनकी पर्सनल लाइफ के लिए भी टारगेट किया. देखें कुछ खास ट्वीट:-
I agree that we have best top 3 batsman in past 10 years but that’s also true that our top 3 become worst against left arm pacer 👀🙆♂️
Virat, rohit, shikhar always failed to play good against left arm Pacers in odi cricket 💯#PAKvIND #ViratKohli #RohitSharma #ShreyasIyer #gill pic.twitter.com/pL5RoPE0Vx
— Ekansh Sharma (@Ekansh_Sharma21) September 2, 2023
Shreyas Iyer ko dekha kya shot maarke out hua😭😭
Hm kya T20 khel rhe hai ya hme 5 ball 15 run bnane hai jeetne ke liye😭😭
Please koi yuvraj,Raina or Dhoni ko le aao kese jeetenge ye World Cup 😭😭— Rajat (@rajatthakur2606) September 2, 2023