free log

इस फ़िल्म में 11 मिनट तक चला सबसे लम्बा रे*प सीन, दरिंदगी की सारी हदें कर दी थी पार

irreversible Movie को हिट कराने के लिए से*क्स सीन्स और रे*प सीन्स की होना अब आम बात हो गया है. लेकिन बहुत बार मेकर्स फिल्मों में इस कदर हैवानियत दिखा देते हैं, जिससे देखने वालों की दिल दहल जाता है. हॉलीवुड में तो ऐसा सीन्स की भरमार होती है. लेकिन आपने शायद ही कभी सुना हो कि किसी मूवी में 11 मिनट की रे’प सीन दिखाया गया हो, तो चलिए हम आपको बताते हैं ऐसी ही एक मूवी के बारे में, जिसमें अब तक का सबसे बड़ा रे’प सीन दिखाया गया था.

इन दिनों मूवी में बोल्डनेस फिल्मों की मूल कहानी पर भारी पड़ रही है, लेकिन 20 साल पहले ऐसे दृश्यों के बारें में कल्पना नहीं कर सकते थे, मगर आप गलत हैं. आज से 20 साल पहले भी ऐसी मूवी बनाई जा चुकी हैं, जिनमें 2-3 मिनट नहीं, बल्कि 11 मिनट रे*प सीन दिखाया गया था. इस रे*प सीन के बाद इंडस्ट्री में बड़कंप मच गया था. बता दें कि जिस मूवी में ये 11 मिनट का रेप सीन दिखाया गया था, उसका ड्यूरेशन मात्र 97 मिनट ही था. इस रेप सीन में दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी गईं थी.

जब इररिवर्सिबल में 11 मिनट तक रे*प सीन दिखाया गया, तो लोग सीन में हैवानियत को देखकर हैरान रह गए. सीन को देख कर ऐसा लगा रहा था, मानिए ये स्क्रीन में ना दिखा जा रहा हो, बल्कि कोई हकीकत हो. इस सीम में दरिंदगी की हद को दिखाया गया है. इस रे’प सीन का उन दिनों पुरजोर विरोध हुआ था, और इसे दिखाने पर रोक लगा दी गई थी. इसके बाद मेकर्स को इमें कैंची चलानी पड़ी थी. जिसके बाद मूवी को दिखाने की हरी झंडी मिल सकी थी.

Check Also

Hot Webseries

ए’डल्ट फिल्मों जैसे हैं इस Web Series में ल’व मेकिंग सीन, हिट कराने के लिए उतार फेंके कपड़े और…

इन दिनों भारत में वेब सीरीज (Web Series) का काफी ज्यादा ट्रेंड चलता हुआ नजर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *